रौशन सदा रहेगा तेरा नाम या हुसैन, / roshan sada rahega tera name ya husain, / روشن سدا رہیگا تیرا نام یا حسین

 मनक़बात सय्यदना इमाम हुसैन 



रौशन सदा रहेगा तेरा नाम या हुसैन
कियुँ की किया है आपने वोह काम या हुसैन

मिट्टी में मिल गये सभी कुत्ते यजी़द के
ज़िन्दह हैं आप आपका इस्लाम या हुसैन

खुल्दे बरी पे क़बजा़ व शाही है आपकी
ज़िल्लत हुयी यजी़द का अंजाम या हुसैन

हर सिम्त देखो चाहने वाले हैं आपके
बखशा है रब ने तुमको ये इनआम या हुसैन

जब तक जान जिस्म में मौजूद हमारी
करते रहेंगे ज़िक्र सुबहो शाम या हुसैन

मालिक बनाके हश्र में नाना पिलाएंगे
कौसर के मीठे मीठे तुम्हे जाम या हुसैन

रखना ख़याल हश्र में इस गुनाहगार का
आशिक़ है अदना आपका गुलफाम या हुसैन


      منقبت سیّدنا امام حسین       



मो० उसमान आशिकी़ 

RASULPANAH GOLA LAKHIMPUR KHERI UP INDIA
मंगल / 2 / अगस्त / 2022

Usman khan

Im usman khan from lakimpur kheri up india

Post a Comment

Comment inbox

Previous Post Next Post