Manqabat Imam Husain / लेके तैबा से मोहब्बत का पयाम आए है

        मनक़बत इमाम हुसैन     


लेके तैबा से मोहब्बत का पयाम आए है
दीन के वासते कर्बल में इमाम आए हैं

भीक सरकार के चोखट की अता करने को
मेरे घर आज शहीदों के इमाम आए हैं

क़बरे अनवर से लिपट कर यही कहते थे हुसैन
नाना हम आप को अब करने सलाम आए है

हम गुनाहगारों को दामन में छुपाने के लिए
हशर में देखलो नबियों के इमाम आए है

छोड़ कर रोज़ए सरकार इमामे आज़म
पीने कर्बल में शहादत का वोह जाम आए है

गिर के शब्बीर के क़दमो में ये हुर बोल उढे
खुल्द में अपना बनाने ही मुका़म आए है

अपनी किस्मत का तुलू करने सितारह गुफरान
दरे शब्बीर पे आका़ व गु़लाम आए है

  

           منقبت امام حسین        


مکمل


आपकी दुआओं का मुंतजिर मो० उस्मान आशिकी़ Lakhimpur Kheri Uttar Pardesh Up India


शरई मसाइल पड़ने के लिए  नीचे किलिक करें  👇 👇 

   👉 आप के मसाइल का हल  👈

Usman khan

Im usman khan from lakimpur kheri up india

Post a Comment

Comment inbox

Previous Post Next Post