Tazkirah husaini he / तज़किरह हुसैनी है घर मेरा हुसैनी है / تزکرہ حسینی ہے گھر میرا حسینی ہے

    मनकबत इमाम हुसैन इन हिन्दी  


तज़किरह हुसैनी है घर मेरा हुसैनी है
हम गु़लामों का वल्लाह सिलसिला हुसैनी है

हिल गये यजी़दी सब करबला के मैदाँ में
लेके हाथ में ख़न्जर जब चला हुसैनी है

क्या मिटाएगा उसको गरदिसे दौरह ये
जिसका बिल यक़ीं कामिल राबता हुसैनी है

ज़िन्दग़ी में मेरी कियुँ रंजो ग़म भला आएं
मेरी ज़िन्दग़ी का तो ज़ाबता हुसैनी है

राफज़ी शिआओं से डर नहीं मुझे हरग़िज़
कियुँ कि साथ में मेरे क़ाफिला हुसैनी है

लश्करे यज़ीदी में होसला ज़रा देखो
लब पे हज़रते हुर के तज़किरह हुसैनी है

दीने मुस्तफाई पर ऐ अज़ीज़ आलम का
देखिए निगाहों से हर फिदा हुसैनी है

    منقبت امام حسین ان اردو     




मो० उसमान आशिकी़ 

RASULPANH GOLA LAKHIMPUR KHERI UTTAR PARDESH INDIA 

JUMERAAT / 4 / AUGUST / 2022

Usman khan

Im usman khan from lakimpur kheri up india

Post a Comment

Comment inbox

Previous Post Next Post