रुतबा मेरे शब्बीर का
रब ने आला कर दिया रुतबा मेरे शब्बीर का
पढ़ता है सारा जहाँ खतबा मेरे शब्बीर का
मज़हबे इसलाम पर सब कुछ नछावर कर दिया
अल्ला अल्ला देखिये जज़बा मेरे शब्बीर का रब
जब उठाऐ हाथ ज़हेरा ने दुआ के वासते
आ गया है खुल्द से जोडा मेरे शब्बीर का
जन्नतुल फिरदौस में जाएगा वोह तो शान से
जो भी दिल से हो गया शैदा मेरे शब्बीर का
है कलामे पाक ओर क़ौले नबी शाहिद फहीम
दो जहाँ में बे बदल कुंबा मेरे शब्बीर का
روتبہ میرے شبّیر کا
![]() |
مکمل |
आपकी दुआओं का मुंतज़िर
मो० उस्मान आशिकी़
RASULPANAH GOLA LAKHIMPUR KHERI UP INDIA
SANICHAR / 5 / AUGUST / 2022
Tags:
Manqabate-shabbir